बड़ी खबरः यूपी के मदरसों में आठवीं तक के छात्रों को नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति! केन्द्र ने रोकी फंडिंग, शैक्षिक सत्र 2022-23 से लागू होगा नियम

Spread the love

लखनऊ। केन्द्र सरकार ने मदरसों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के लिए अपने हिस्से की फंडिंग रोक दी है। अभी तक कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को 1000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती थी। अब से केवल 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से रोक दिया है। अभी तक कक्षा 1 से 5 तक पढ़ने वाले छात्रों को 1000 रुपये जबकि कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती थी। पिछले साल करीब 5 लाख बच्चों ने स्कॉलरशिप ली थी जिसमें 16,558 मदरसे शामिल थे। केंद्र सरकार के अनुसार शिक्षा का अधिकार कानून के तहत कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षा मुफ्त दी जाती है। इन मदरसों में मध्याह्न भोजन और किताबें भी मुफ्त हैं। इसके अलावा, छात्रों के लिए अन्य आवश्यक वस्तुएं भी प्रदान की जाती हैं। इसलिए छात्रवृत्ति रोक दी गई है। इसलिए केवल कक्षा 9 और 10 के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी और उनके आवेदन अग्रेषित किए जाएंगे।


Spread the love