चंपावतः तहसीलों में वसूली कम होने पर डीएम ने जताई नाराजगी! एसडीएम और तहसीलदारों से स्पष्टीकरण तलब

Spread the love

चंपावत। यहां जिला कार्यालय सभागार में मंगलवार को मासिफ स्टाफ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने जिले में मुख्य एवं विविध देयकों की सभी तहसीलों में वसूली कम होने पर नाराजगी जताते हुए सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों से इस संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने मार्च अंत तक शत-प्रतिशत वसूली करने की कड़ी हिदायत दी है। उन्होंने राजस्व न्यायालय में लंबित वादों की नियमित सुनवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान डीएम भंडारी ने तहसील स्तर पर सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत बनाए जाने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि किसी भी आवेदन को निर्धारित तिथि के बाद लंबित ना रखा जाए। उन्होंने सभी राजस्व न्यायालयों में दो वर्ष पुराने लंबित वादों की एक सप्ताह में सूची उपलब्ध कराते हुए एडीएम को प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में अवगत कराया कि माह फरवरी में विभिन्न धाराओं में पंजीकृत वादों में से 32 का निस्तारण किया गया। बैठक में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम रिंकु बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राम दत्त जोशी, भगवत पांडेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी, जिला कार्यालय के विभिन्न पटलों के प्रभारी आदि मौजूद रहे।


Spread the love