चंपावतः पूर्णागिरी धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब! मेले को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह, दूसरे दिन तीस हजार भक्तों ने किए दर्शन

Spread the love

चंपावत। पूर्णागिरी धाम में आयोजित मेले को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मेले के दूसरे दिन शुक्रवार को करीब तीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां पूर्णागिरी देवी के दर्शन किए। मंदिर समिति के मुताबिक मेला क्षेत्र में कुछ जगह पेयजल किल्लत को छोड़ शेष व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से मेला क्षेत्र के दुकानदारों के चेहरों पर चमक है। ठुलीगाड़ सहित कई जगह अस्थायी दुकानों का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। मेला मजिस्ट्रेट सुंदर सिंह और मेला अधिकारी भगवत पाटनी का कहना है कि मेला क्षेत्र में मेला संचालन समिति की ओर से सभी व्यवस्थाएं की गईं हैं। वहीं भैरव मंदिर, ठुलीगाड़ में स्वास्थ्य शिविर शुरू हो गए हैं।


Spread the love