चंपावतः 20 अक्टूबर को गुमदेश के खालगढ़ा में आयोजित होगा तीन दिवसीय सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव! सांस्कृतिक दल रंगारंग कार्यक्रमों से बांधेंगे समां

Spread the love

चंपावत। दिवाली के मौके पर आगामी 20 अक्टूबर को यहां गुमदेश के खालगढ़ा में तीन दिवसीय सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। महोत्सव को लेकर खालगढ़ा में समिति के अध्यक्ष माधो सिंह अधिकारी की अध्यक्षता और ग्राम प्रधान प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी के संचालन में आयोजित बैठक आयोजित हुई। बैठक में तय हुआ कि महोत्सव का उद्घाटन विधायक खुशाल सिंह अधिकारी करेंगे। महोत्सव में शैक्षिक सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए सांस्कृतिक दल जनपद चम्पावत सहित उत्तराखंड से आएंगे। ग्राम प्रधान प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी ने बताया कि महोत्सव को भव्य बनाने के लिए डीएम और एसपी सहित जिले के सभी अधिकारियों को ज्ञापन देकर सहयोग मांगा गया है। इस मौके पर चांद सिंह बोहरा, दीपक जोशी, अमर सिंह, मनीष भट्ट, मोहित पांडेय, मदन कलौनी, तुलाराम चिल्कोटी, मोहित पाठक, भुवन चंद्र पांडेय, युगल धौनी, संचालक दीपक जोशी, संजय पांडेय, हुकुम सिंह रहे।


Spread the love