चंपावत। पाटी में आयोजित खेल महाकुंभ के तहत अंडर-17 बालक वर्ग में खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। इस दौरान पाटी थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर शिक्षक रवीश पचौली के संचालन में हुई 100 मीटर की दौड़ में देवेंद्र, कमलेश, रवि, 200 मीटर में अर्जुन, नितिन, दीपांशु, 400 मीटर में सुनील, कमल, सुमित, 800 मीटर में संजय, प्रकाश, जगदीश, 1500 मीटर में संजय, सुनील, आदित्य, 3000 मीटर में चंदन, मोहित, अंकित पहले तीन स्थान में रहे। इसके अलावा लंबी कूद में सुनील, दीपांशु, मनोज, ऊंची कूद में हिमांशु, अखिलेश, कमल, गोला फेंक में कपिल, सुनील, भुवन, चक्का फेंंक में राहुल, दीपांशु, कुलदीप पहले तीन स्थान में रहे।