चंपावतः ऐडी बालकृष्ण मेले को जिला पंचायत स्तर पर करवाने की मांग! ग्रामीणों ने अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, जन्माष्टमी से शुरू होगा मेला

Spread the love

चंपावत। ऐड़ी बालकृष्ण मेले को जिला पंचायत स्तर पर कराने की मांग को लेकर भिंगराड़ा के ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। खरही की जिला पंचायत सदस्य रेखा गोस्वामी के नेतृत्व में जिपं अध्यक्ष से मिले ग्रामीणों ने कहा कि जन्माष्टमी पर भिंगराड़ा में तीन दिनी मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में कई गांवों के ग्रामीण शिरकत करते हैं। कहा कि अब तक इस मेले को ग्रामीण आपसी सहयोग से करते आ रहे हैं। लेकिन धीरे-धीरे मेले का स्वरूप बड़ा होता जा रहा है, ऐसे में श्रृद्धालुओं को सभी सुविधाएं इसके लिए जिला पंचायत द्वारा मेला आयोजित कराया जाए। कहा कि जिला पंचायत की तरफ से मेला कराए जाने पर जहां श्रृद्धालुओं को सभी सुविधाएं मिलेंगी वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रहेगी और किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिपं अध्यक्ष ज्योति राय ने इस संबंध में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।


Spread the love