उत्तराखण्डः रुड़की में दो पक्षों के बीच विवाद! मारपीट के बाद गांव में तनाव, पुलिस और पीएसी तैनात

Spread the love

रुड़की। यहां कलियर थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव की दुकान पर सामान खरीदने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने दो से तीन दुकानों में भी तोड़फोड़ कर दी। जिसे लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौके पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। जानकारी के अनुसार कलियर थाना क्षेत्र के गांव हद्दीपुर गांव में बुधवार की देर शाम एक दुकान से इब्राहिमपुर और टकाभरी गांव के अलग-अलग बिरादरी के लोग समान की खरीदारी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोग नशे की हालत में थे। जिन्होंने दूसरे गांव के लोगों से अभद्रता कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दो से तीन दुकानों में तोड़फोड़ भी कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे दौरान मामला शांत कर दिया था। लेकिन इसी बात को लेकर गुरुवार की सुबह दोनों पक्षों के लोग फिर से आमने-सामने आ गए और तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही कलियर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। तनाव को देखते हुए मौके पर पीएसी को भी बुलाया गया है।


Spread the love