चंपावतः सिमल्टा गांव में लगा पशु चिकित्सा शिविर! खासी संख्या में पहुंचे पशुपालक, डॉक्टरों ने दी विशेष जानकारी

Spread the love

चंपावत। जनपद के सिमल्टा गांव में मंगलवार को लिप इंट्रीगेट्स लाइव स्टॉक डेवलेपमेंट परियोजना की ओर से पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पशुपालकों को कीड़े की दवा और मिनरल मिक्चर बांटी गयी। शिविर को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिली। परियोजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रविराज जाधव ने बताया कि परियोजना के तहत 600 पशु पालकों को लाभ पहुंचाया जाएगा। बताया कि इसके लिए जिले के दस गांव कांडा, सिमल्टा, फूंगर, चैकुनी बोहरा, बाजरीकोट, मुडियानी, प्लसों, नघान, मौराड़ी, जैगांव, जैतोली को चयनित किया गया है। इन गांवों में पशुपालकों को 80 प्रतिशत अनुदान में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। शिविर में सचल दल प्रभारी डॉ. वैशाली शाह, डॉ. एसके बसंत, संदीप यादव, दिनेश रतूड़ी, ऋषिता रावत, प्रताप रावत, ग्राम प्रधान गिरीश पालीवाल, अनिल गिरि, राकेश पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love