ब्रेकिंग:- अभी नही बटेंगे प्रदेश के महाविद्यालयों में टैबलेट, जानिए क्या है कारण

Spread the love

उत्तराखण्ड। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की योजना के अनुसार प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को दिए जाने वाले टेबलेट वितरण पर फिलहाल रोक लग गई है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. पीके पाठक ने इस संबंध में प्रदेश के सभी महाविद्यालयों को आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य में आचार संहिता लागू होने के कारण प्रदेश सरकार की इस योजना को फिलहाल रोक दिया गया है।अब छात्र-छात्राओं को टैबलेट का लाभ लेने के लिए चुनाव समाप्त होने तक का इंतजार करना पड़ेगा।
मालूम हो कि डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को टैबलेट के लिए 12000 रुपये की धनराशि बैंक खाते में ट्रांसफर की जानी है। 8 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने डिग्री कॉलेजों के लिए ये योजना लॉन्च की थी। कॉलेजों की छात्र संख्या के अनुसार बजट भी जारी कर दिया गया था। लेकिन इस आदेश के बाद टैबलेट वितरण योजना फिलहाल रोक लग गई है।


Spread the love