चारधाम यात्राः सीएम धामी ने मंगलवार को बुलाई हाई पावर कमेटी की बैठक! आफलाइन पंजीकरण समेत कई मुद्दों पर लिया जायेगा अंतिम फैसला

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। शासन-प्रशासन द्वारा लगातार तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। आज तीर्थ पुरोहितों और होटल व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान यात्रियों के पंजीकरण को लेकर सहमति बनी। खबरों की मानें तो अब तीर्थयात्रियों को आनलाइन के साथ ही आफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी मिल सकती है। उधर सीएम धामी ने कल यानि मंगलवार को हाई पावर कमेटी की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में चारों धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या, स्थानीय लोगों को पंजीकरण में छूट और तीर्थयात्रियों को ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।


Spread the love