वाहन की चपेट में आने से शावक की मौत

Spread the love

चम्पावत। यहां चम्पावत क्षेत्र के ललुवापानी रोड पर स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी वाली रोड में गुलदार का शावक मृत अवस्था मे मिला।सुबह सैर करने निकले लोगो की नजर जब गुलदार के मृत शावक पर पड़ी तो लोग अचंभित रह गए।आशंका जताई जा रही है कि शावक की मृत्यु किसी वाहन की चपेट में आने से हुई है,लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी,जिसके बाद वन दरोगा चतुर सिंह महर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि शावक की उम्र दो से सवा दो माह रही होगी।चतुर सिंह ने बताया कि शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेजा जा रहा है। वन दरोगा महर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला किसी वाहन की टक्कर लगने से ही मौत का लग रहा है। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आपसी संघर्ष के चलते भी शावक की मौत हो गई होगी। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।


Spread the love