मजदूरों को साईकल वितरण मामले में जिलाधिकारियों ने सौंपी रिपोर्ट,एसआईटी जांच की सिफारिश

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में हुए साइकिल आवंटन की जिलाधिकारियों ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है। हरिद्वार के जिलाधिकारी ने मामले में एसआईटी जांच की सिफारिश की है। रिपोर्ट के बाद शासन ने नौ इंस्पेक्टरों को नोटिस भी जारी कर दिए हैं।
मालूम हो कि कर्मकार बोर्ड के माध्यम से बड़ी संख्या में श्रमिकों को साइकिलें बांटी गई साइकिलों के आवंटन पर सवाल खड़े हुए थे। इस मामले में शासन ने देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के जिलाधिकारियों को जांच के आदेश दिए थे,जिसकी जांच रिपोर्ट कब शासन को मिल गई है। गौरतलब है कि कर्मकार बोर्ड से तत्कालीन श्रम मंत्री को अध्यक्ष पद से हटाने के बाद से ही लगातार यह सुर्खियों में रहा है। इसके बाद यहां शमशेर सिंह सत्याल को लाया गया था, जिन्हें बाद में सरकार ने हटा दिया था।


Spread the love