लोहाघाट महाविद्यालय मे अर्थशास्त्र विभाग ने आयोजित की भाषण, निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

Spread the love

लोहाघाट। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट के अर्थशास्त्र विभाग ने मंगलवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में मंगलवार को भाषण,निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।सुनील कुमार ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में सुधांशु उपाध्याय ने प्रथम, सचिन सिंह मेहता ने द्वितीय व आशा पचौली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी में कविता धौनी ने प्रथम, सुधांशु उपाध्याय ने द्वितीय तथा नीतू मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सविता धौनी पहले, भावना बोहरा दूसरे तथा साक्षी जोशी तीसरे स्थान पर रहीं।
प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने विजेताओं को बधाई दी और विभाग द्वारा ऐसी गतिविधियों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए बच्चो को प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना त्रिपाठी ने विजयी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका डॉ दिनेश राम और डॉ भूप सिंह धामी ने निभाई।


Spread the love