देवीधुरा महाविद्यालय में हर्बल गार्डन प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारम्भ

Spread the love

चंपावत। राजकीय डिग्री कॉलेज देवीधुरा में मुख्यमंत्री नवाचार योजना के अंतर्गत वित्त पोषित हर्बल गार्डन प्रशिक्षण एवं कार्यशाला केंद्र का योजना संयोजक और उच्च शिक्षा उप निदेशक प्रोफेसर एएस उनियाल ने वर्चुअल शुभारंभ किया। प्राचार्य डॉ. गीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता और नोडल अधिकारी डॉ. पीके रिखारिया के संचालन में हुए कार्यक्रम में कहा गया कि इस योजना से स्थानीय जलवायु में होने वालीं जड़ी-बूटियों की आधुनिक तरीके से खेती करने से स्वरोजगार और आजीविका में मदद मिलेगी। विषय विशेषज्ञ चंपावत राजकीय फल संरक्षण व प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी दिनेश बिष्ट और श्री मिशन सांगो पाटी के निदेशक दीपक जोशी ने फल संरक्षण कर स्वरोजगार विकसित करने के साथ पलायन की रोकने पर जोर देने की बात कही। कार्यक्रम में कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. एसके सिंह, हेम चंद्र तिवारी, कविता उप्रेती के अलावा छात्र छात्राएं मौजूद थे।


Spread the love