प्रवेश के लिए अब केंद्रीय विश्विद्यालयों में भी आयोजित की जाएगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा,नए शिक्षा सत्र से लागू होगी यह व्यवस्था

Spread the love

केंद्रीय विश्विद्यालयों में प्रवेश के लिए भी अब इंजीनियरिंग व चिकित्सा शिक्षा संस्थानों की तरह संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। नए शैक्षणिक सत्र (वर्ष 2022-23) से यह नई व्यवस्था लागू होगी। इसके लिए शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी है। फिलहाल स्नातक पाठ्यक्रमो में प्रवेश के लिए नई व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिश के बाद शिक्षा मंत्रालय ने इस व्यवस्था को पिछले साल ही अपनाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन अंतिम समय में दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) सहित सभी प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने ऐसा करने में असक्षमता जता दी थी। जिसके बाद मंत्रालय ने अपने फैसले को टालते हुए नए शैक्षणिक सत्र में इस पर विचार करने की बात कही थी।
अब शिक्षा मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि नए शैक्षणिक सत्र से ही केंद्रीय विश्वविद्यालयो के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय व इलाहाबाद यूनिवर्सिटी सहित ज्यादातर प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने नई व्यवस्था पर सहमति दे दी है।


Spread the love