लोहाघाटः बीईओ ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण! व्यवस्थाओं और शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

Spread the love

लोहाघाट। स्कूलों की व्यवस्थाएं परखने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा ने बाराकोट क्षेत्र में कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाएं देखने के साथ-साथ शैक्षणिक गुणवत्ता, स्वच्छता आदि को करीब से देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय प्रबंधनों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इससे पहले बीईओ प्राथमिक विद्यालय गल्ला गांव, प्राथमिक विद्यालय तड़ाग, प्राथमिक विद्यायल कालाकोट और हाईस्कूल कालाकोट पहुंचे। यहां बीईओ के औचक निरीक्षण से स्कूल प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। इस दौरान बीईओ ने व्यवस्थाएं, शैक्षणिक गुणवत्ता, स्वच्छता आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रबंधन से गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। कहा कि बच्चों के भविष्य से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले और उनका भविष्य अच्छा बने इसके लिए सभी को जिम्मेदारी से काम करना होगा। इस दौरान प्रधानाध्यापक दीवान नाथ गोस्वामी, भगवती भट्ट, कविता आर्या, गीता पुनेठा, पुष्पा राजभर, गिरिजेश पांडेय आदि मौजूद थे।


Spread the love