लोहाघाटः पुरानी पेंशन बहाली की मांग! 16 अप्रैल को सांविधानिक मार्च निकालेंगे कर्मचारी, बैठक कर तैयारियों को दिया अंतिम रूप

Spread the love

लोहाघाट। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आगामी 16 अप्रैल को कर्मचारी चंपावत सहित सभी जिलों में सांविधानिक मार्च निकालेंगे। यहां शिक्षक भवन में बैठक का आयोजन किया गया, जिसके तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी। इस दौरान जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता की अध्यक्षता और मीडिया प्रभारी शंकर सिंह अधिकारी के संचालन में हुई बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पुरानी पेंशन योजना के लिए राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले निकलने वाले मार्च की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बताया गया कि दो हजार से अधिक कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षक इस मार्च में हिस्सा लेंगे। पुरानी पेंशन को हटाकर लागू की गई नई पेंशन को कर्मचारियों ने आर्थिक हितों पर चोट बताया। 16 अप्रैल को सांविधानिक मार्च सुबह दस बजे चंपावत के गोरलचौड़ मैदान से जीआईसी चौक होते हुए रोडवेज स्टेशन जाएगा। बाद में डीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा। बैठक में जनपदीय महामंत्री प्रकाश तड़ागी, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी, जीवन ओली, रमेश कालाकोटी, किशोर पंगरिया, नरेश जोशी, मदन मोहन बिष्ट, संजय कुमार, रमेश चंद्र थ्वाल, राजेंद्र सामंत, कविंद्र तड़ागी, दीप चंद्र शर्मा, कुंवर प्रथोली, प्रकाश जोशी, अर्जुन छतोला, राजू शंकर जोशी, कैलाश फर्त्याल, ललित मोहन पांडेय आदि थे।


Spread the love