ब्रेकिंग:-वैष्णो देवी मंदिर परिसर में बड़ा हादसा,अब तक 12 लोगों की मौत,बचाव कार्य जारी

Spread the love

जम्मू। साल 2022 के पहले ही दिन सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया है।माता वैष्णो देवी मंदिर में नए साल पर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई।इस दौरान मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और मरनेवालों की संख्या 12 पहुंच गई है।इसके अलावा 15 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।सभी घायलों का इलाज कटरा और ककरयाल नारायणा अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है और बचाव कार्य चल रहा है।हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मौत का शिकार हुए भक्तों के लिए दुख जताया है। साथ ही घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है।प्रधानमंत्री ने भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की मुआवजा दिए जाने की बात कही है,वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
बता दें कि बड़ी संख्या में भक्त माता वैष्णों की यात्रा करने के लिए यहां पहुंचे थे। इस दौरान मची भगदड़ में मरनेवालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा,’ माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।जम्मू के एलजी मनोज सिन्हा से इस हादसे संबधित बात की गई है।डॉक्टर जितेंद्र सिंह और भाजपा के नित्यानंदराय ने स्थिति का जायजा लिया है।’


Spread the love