चंपावत के लाल शहीद राहुल रैंसवाल को मरणोपरांत सेना पदक

Spread the love

चंपावत। करीब दो साल पहले पुलवामा दक्षिणी कश्मीर के पंपोर में शहीद हुए राहुल रैंसवाल को मरणोपरांत सेना मेडल दिया गया है। राष्ट्रीय राइफल्स की 50वीं बटालियन की ओर से उत्तरी कमान मुख्यालय उधमपुर में 15 मार्च को हुए कार्यक्रम में अदम्य बहादुरी दिखा शहीद हुए राहुल के पिता वीरेंद्र सिंह रैंसवाल और मां हरू देवी ने यह मेडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शहीद के माता-पिता को यह मेडल प्रदान किया। द्विवेदी ने कहा कि राहुल ने अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और सर्वोच्च बलिदान का प्रदर्शन किया।मालूम हो कि पंपोर में 21 जनवरी 2020 को आतंकियों से लड़ते हुए राहुल रैंसवाल शहीद हो गए थे।


Spread the love