अंतर्राष्ट्रीय टीबी दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया जनजागरूकता कार्यक्रम,भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता भी हुई आयोजित

Spread the love

चंपावत। अंतरराष्ट्रीय टीबी दिवस के अवसर पर जिला टीबी नियंत्रण समिति चंपावत की ओर से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। मॉडर्न इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने टीबी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में जागरूकता रैली भी निकाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी विनीत तोमर ने, कार्यक्रम में आए मॉडर्न इंटर कॉलेज चंपावत के विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है, यदि इसके लक्षणों का पता हो व इसका सही इलाज किया जाए तो इससे बचा जा सकता है। साथ ही उन्होंने सभी स्कूली छात्रा छात्राओं से कोविड की वैक्सीनेशन को भी अनिवार्य रूप से लेने को कहा। जिलाधिकारी ने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता की आदत बहुत सी बीमारियों से बचाने में हमारी मदद करती है। इसलिए अपने घर, मुहल्ले , स्कूल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, साथ ही कहा कि सभी लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें।
कार्यक्रम में पहुंची चिकित्सा , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की मंडलीय निदेशक डा तारा आर्य ने भी सभी बच्चों को टीबी के प्रति जागरूक करने एवं उससे बचाव के तरीके साझा किए। साथ ही उन्होंने कोविड के प्रति भी संवेदनशील रहने को कहा। उन्होंने बताया की टीबी के आम लक्षणों में लगातार खांसी आना, तेज बुखार, भूख ना लगना, छाती में दर्द एवं लगातार वजन में कमी होना है। इसलिए उन्हें या किसी और में ऐसे लक्षण नजर आते हैं तो इसकी जांच जरूर कराएं। उन्होंने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गहतोड़ी ने किया।
सीएमओ डॉ केके अग्रवाल ने बताया की जागरूकता बढ़ाने के लिए बच्चों में भाषण प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में 11 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमश सुमित उप्रेती, संजना पुनेठा एवं संजना सिंह को प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में 9 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान क्रमश सौम्या जोशी, बबिता पचोली एवं मानसी चौधरी को प्राप्त हुआ। सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला टीबी नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर कुलदीप यादव ने कहा की उनका लक्ष्य जनपद को टीबी मुक्त करना है।
कार्यक्रम में एसीएमओ डॉक्टर श्वेता खर्कवाल, एसीएमओ डॉक्टर इंद्रजीत पांडे, डॉक्टर जुनैद, आरएन खर्कवाल, अशोक जोशी समेत अन्य उपस्थित रहे।


Spread the love