श्रद्धा हत्याकाण्डः सिर की तलाश में पुलिस खाली करायेगी तालाब! जंगल से अबतक 17 हड्डियां बरामद, अब कल होगा आफताब का नार्को टेस्ट

Spread the love

नई दिल्ली। श्रद्धा वॉकर हत्याकाण्ड मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को जांच मं पता चला है कि आफताब ने मैदान गढ़ी के बहुत बड़े तालाब में श्रद्धा का सिर फेंका था। पुलिस ने अब इस तालाब को खाली कराना शुरू कर दिया है, जिसके लिए नगर निगम की टीम भी यहां पहुंची है। उधर आज दिल्ली पुलिस हत्या के सीन को रीक्रिएट करने के लिए आफताब के घर पहुंची। सीन रिक्रिएट करने से पुलिस पता करेगी की आफताब ने श्रद्धा को कैसे मारा। पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आफताब ने किस तरह से श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए और उन्हें कहां रखा और कैसे ठिकाने लगाया। पुलिस अभी श्रद्धा के कत्ल में इस्तेमाल हुए हथियार और श्रद्धा के सिर को अब भी तलाश रही है। इसके अलावा पुलिस को जंगल में तलाशी लेने के दौरान 17 हड्डियों को बरामद किया है। पुलिस इन हड्डियों की डीएनए जांच कराएगी, जिसके बाद ये पता चलेगा की ये हड्डियां श्रद्धा की है या नहीं। पुलिस आरोपी का नार्को टेस्ट 21 नवंबर को कराएगी। आफताब का नार्को टेस्ट रोहिणी के डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में किया जाएगा। नार्को परीक्षण में एफएसएल की टीम भी शामिल रहेगी। हालांकि, यह तभी किया जाएगा, जब कोई चिकित्सा अधिकारी इस बाबत अपनी सहमति देगा कि वह व्यक्ति शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक रूप से परीक्षण योग्य है। नार्को टेस्ट करने के संबंध में सूत्र ने कहा कि इस मामले में, हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि आरोपी को कोई बीमारी या मनोवैज्ञानिक विकार है या नहीं। उसका परीक्षण करने से पहले इन सभी कारकों को ध्यान में रखना होगा।


Spread the love