नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेना ने आज चैंकाने वाला खुलासा किया। उनके अनुसार हाल ही में उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी थी। बताया कि अब वे बिल्कुल ठीक हैं। सुष्मिता ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि अपने हार्ट को हमेशा खुश और स्ट्रॉन्ग रखें। क्योंकि जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तो ये आपके साथ खड़ा होगा। मुझे कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आया था। एंजियोप्लास्टी हुई है। स्टेंट लगाया गया है। मेरे डॉक्टर ने कहा है कि मेरा हार्ट बहुत मजबूत है। उन तमाम लोगों का तहे दिल से धन्यवाद, जिन्होंने समय पर मदद की और जरूरी कदम उठाए। यह पोस्ट मेरे फैंस के लिए है। मैं उन्हें खुशखबरी देना चाहती हूं कि अब मैं बिल्कुल ठीक हूं फिर से नया जीवन जीने के लिए तैयार हूं। सुष्मिता सेन 47 साल की हैं। वे हमेशा फिट रहती हैं। वे बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं। सोशल मीडिया पर फिटनेस के वीडियोज भी शेयर करती हैं। सुष्मिता के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें दुआएं दे रहे हैं।