टनकपुर। मनिहारगोठ में संपर्क मार्ग बनाए जाने की मांग को लेकर नेताजी सुभाष लोक सेवा समिति ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। मंगलवार को नेताजी सुभाष लोक सेवा समिति के संयोजक दिनेश चंद्र शास्त्री के नेतृत्व में ग्रामीण एकत्र हुए। ग्रामीणों ने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वह कई दशकों से भूरे के बगीचे मनिहारगोठ में लगभग 500 मीटर लंबाई के 14 फीट चौड़ी सड़क की मांग करते हुए आए हैं। जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान बाबूराम, अमन, अमित, सूरज, अजय कुमार, दुर्गा प्रसाद, निर्मला देवी, सुरेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक