टनकपुरः शारदा नदी में सोमवार से शुरू होगा उपखनिज निकासी का कार्य! दो घंटे चली बैठक में तय हुए रेट, कारोबारी और क्रशर संचालकों में बनी सहमति

Spread the love

टनकपुर। शारदा नदी में उपखनिज निकासी का कार्य सोमवार से शुरू होगा। शुक्रवार को एसडीएम सुंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कारोबारी और क्रशर संचालकों के बीच खनिज के रेट पर सहमति बन गई। दो घंटे चली बैठक में खनिज के रेट 58 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किए गए हैं। तय हुआ है कि हर 15 दिनों में रॉयल्टी दर की समीक्षा कर रेट का निर्धारण किया जाएगा। इधर उपखनिज के रेट तय होने के बाद यूनियन ने सोमवार से शारदा में खनन शुरू करने का फैसला लिया है। यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर ने वाहन मालिक और कारोबारियों से खनन की तैयारी करने को कहा है। वन विकास निगम ने शारदा खनन के गेट गत माह 5 दिसंबर को ही खोल दिए थे लेकिन राज्य में एक समान रॉयल्टी की दरें निर्धारित किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन के चलते खनन शुरू नहीं हो सका था। सरकार की ओर से नई दरें तय हुई तो फिर खनिज के रेट का विवाद खड़ा हो गया था। पूर्व में कारोबारियों और क्रशर संचालकों के बीच खनिज के रेट 56 रुपये प्रति क्विंटल तय हुए थे, लेकिन वन निगम के विभिन्न शुल्कों से रॉयल्टी की दर में बढ़ोत्तरी के कारण खनन कारोबारी उपखनिज के रेट बढ़ाने की मांग कर रहे थे। बैठक में वन विकास निगम के खनन प्रबंधक देंवेंद्र सिंह पुंडीर, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, सीओ अविनाश वर्मा के अलावा यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर, उपाध्यक्ष नसीब हुसैन, महासचिव दीपेंद्र चंद, उप सचिव संजू, कोषाध्यक्ष कमल ठाकुर, संरक्षक बचन सिंह अधिकारी के अलावा क्रशर संचालक अनुज अग्रवाल, अमित ठाकुर आदि मौजूद रहे।


Spread the love