टनकपुरः जंगली जानवरों के आतंक से परेशान ग्रामीण पहुंचे उपजिलाधिकारी के दरबार! सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी

Spread the love

टनकपुर। चंपावत के ग्राम पंचायत छीनीगोठ में लगातार जंगली जानवरों द्वारा फसलों को बर्बाद किया जा रहा है। हाथियों द्वारा धान और गेहूं की फसल को खासा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। आलम ये है कि हाथियों के आतंक से लोग भयभीत हैं। फसल की बर्बादी से किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ता है। जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर आज पूर्णागिरि तहसील में उप जिलाधिकारी आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि जंगली जानवरों के आतंक से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दुभर हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि अन्य जंगली जानवर सुवर, नील गाय, बन्दर, बाघ, हाथी आए दिन गांवों का रूख कर रहे हैं, जिससे लोग भयभीत हैं। कहा कि कई बार वन विभाग को सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि गांव की सुरक्षा के लिए शीघ्र सोलर फैंसिंग नही लगाई गई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पूजा जोशी, मीना खर्कवाल, निर्मला देवी, भावना तिवारी, जानकी देवी, नवीन भट्ट, अशोक पाल, नारायण गेंडा, आशीष, माया, प्रकाश आदि मौजूद रहे।


Spread the love