टिहरीः चंबा में उद्यमिता विकास कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ! प्रतिभागियों को फल संरक्षण के साथ-साथ सिखाए जायेंगे उद्यमिता विकास के गुरु

Spread the love

टिहरी। यहां चंबा विकासखण्ड में उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबंधक गंभीर सिंह गुसाईं व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुरेश गुसाईं ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में महिलाएं स्वरोजगार व रोजगार अपनाकर आत्म निर्भर बन सकती हैं। कार्यक्रम के अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबन्धक गंभीर सिंह गुसाईं ने प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना व मुख्यमंत्री स्वरोजगार नैनो उद्यमी योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जिससे महिलाएं इन योजनाओं का लाभ ले सकें। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक संदीप भट्ट ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम संयोजक सुभाष सकलानी ने बताया कि 25 प्रतिभागियों का चयन कर प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों को फल संरक्षण के साथ-साथ उद्यमिता विकास के गुरु भी सिखाए जाएंगे। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक संदीप भट्ट, मास्टर ट्रेनर हरीश, मधु भंडारी, सुनीता, रुकमणि, चांदनी देवी, पूनम, रीना, प्रियंका, सुमन, सरिता, शीला आदि प्रतिभागी मौजूद रहे।


Spread the love