टनकपुर में शुरू हुआ दस दिवसीय डांस विंटर कैम्प,जूनियर व सीनियर वर्ग के लिए अलग अलग होंगी प्रतियोगिताएं

Spread the love

टनकपुर। टनकपुर के विजन पब्लिक स्कूल में सोल आर्ट डांस और गिटार इंस्टिट्यूट द्वारा 10 दिवसीय नृत्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।विजन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य नवल किशोर तिवारी द्वारा 10 दिवसीय डांस विंटर कैंप का शुभारंभ किया गया।जिसमें शहर के डांस प्रशिक्षक मास्टर मास्टर सुनील कुमार और मास्टर अनुज कुमार द्वारा डांस प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिसमें टनकपुर क्षेत्र के साथ-साथ बनबसा खटीमा तक के लगभग 100 बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। विंटर कैंप में डांस प्रशिक्षक द्वारा बच्चों को उम्र के हिसाब से जूनियर व सीनियर वर्ग के लिए अलग-अलग गानों पर कोरियोग्राफी सिखाई जा रही है। जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय व तृतीय वह साथ ही सीनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को सोल आर्ट डांस इंस्टीट्यूट द्वारा उचित इनाम वह साथ ही साथ एक माह की फ्री डांस क्लास दी जाएगी। सभी बच्चों में 10 दिवसीय प्रशिक्षण के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उचित दूरी के साथ मास्क व हैंड सेनीटाइजर का पूरा उपयोग किया जा रहा है।


Spread the love