देहरादून। प्रदेश में विभिन्न योजनाओं में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के उद्देश्य से महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों के लगभग 7.50 लाख बच्चों को आधार से जोड़ेगा। इसके लिए विभाग साफ्टवेयर तैयार कर रहा है।
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक एसके सिंह ने बताया कि अब तक आंगनबाड़ी केंद्रों में संख्या के आधार पर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
बच्चों की संख्या के आधार पर आंगनबाड़ी केंद्रों को पैसा दिया जा रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगले एक महीने के भीतर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को आधार से जोड़ा जाएगा। इन केंद्रों को आधार से जोड़ने से पहले बच्चों का रिकार्ड मंगाया जा रहा है। बच्चों को आधार से जोड़ने के बाद बच्चों का नाम, आधार नंबर, पिता का नाम, मोबाइल नंबर आदि सभी रिकार्ड एक साफ्टवेयर में रहेगा।
Mohan Chandra Joshi
संपादक