आज दिव्य सेवा प्रेम मिशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे राष्ट्रपति,शनिवार को पहुँचे देहरादून

Spread the love

हरिद्वार। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। हरिद्वार के दिव्य प्रेम सेवा मिशन में पिछले एक साल से रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है, जिसके तहत दिव्य प्रेम सेवा मिशन में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को देहरादून पहुंच गए हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल ले.जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दिव्य प्रेम सेवा मिशन के समारोह में भाग लेंगे।
मालूम हो कि कुष्ठ रोगियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए और उनकी समस्याओं को देखते हुए 25 साल पहले हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन की स्थापना हुई थी। 26, 27 और 28 मार्च को दिव्य प्रेम सेवा मिशन अपना रजत जयंती समारोह मना रहा है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शिरकत करेंगे।
दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समापन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड के राज्यपाल ले.जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह भी मौजूद रहेंगे।


Spread the love