निकाय चुनावः बसपा प्रमुख मायावती ने काटा अतीक अहमद की पत्नी का टिकट! बोलीं- परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं बनायेंगे उम्मीदवार, बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग

Spread the love

लखनऊ। यूपी नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही सियासी हलचल तेज हो गयी है। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ईवीएम का जिक्र किए बिना बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने अतीक अहमद की पत्नी का टिकट काटने का भी ऐलान किया। मायावती ने कहा कि बीएसपी न तो अतीक की पत्नी और न ही उनके परिवार को किसी अन्य को अपना उम्मीदवार बनाएगी। मायावती ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि प्रयागराज में पिछले दिनों उमेश पाल की हत्या को लेकर मीडिया के जरिए जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं या आए हैं और इस घटना में खासकर अतीक की पत्नी का नाम आते ही व उसके फरार होने पर स्थिति बदल गई है। ऐसी स्थिति में अब हमारी पार्टी न तो अतीक की पत्नी को और न ही उनके परिवार के अन्य किसी सदस्य को वहां मेयर का टिकट देगी। बीएसपी प्रमुख ने आगे कहा कि इसके अलावा जहां तक अतीक की पत्नी को पार्टी में रखने व ना रखने का सवाल है तो उनके पुलिस के गिरफ्त में आते ही जो भी इस केस को लेकर उनके बारे में तथ्य उभरकर सामने आएंगे तो तब इसका भी जल्दी ही फैसला कर दिया जाएगा क्योंकि हमारी पार्टी कानून से ऊपर नहीं है अर्थात कानून का पूरा-पूरा सम्मान भी करती है।


Spread the love