उत्तराखण्डः प्रदेश में नहीं थम रहे डेंगू के मामले! बुधवार को सामने आए 74 केस, हरिद्वार में लगातार बढ़ रहे मरीज

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ठण्ड का मौसम शुरू होने को है फिर भी डेंगू का डंक कमजोर होने के बजाय गहराता जा रहा है। बुधवार को भी प्रदेश में डेंगू के 74 नए मामले मिले हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा 40 मामले हरिद्वार जनपद में लक्सर के बसेड़ी गांव में मिले हैं। जबकि देहरादून में 26 लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पौड़ी में छह व ऊधमसिंह नगर में दो लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है। राज्य में इस साल डेंगू के 1579 मामले आए हैं। इनमें भी सबसे अधिक 1142 मामले देहरादून में मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 213, पौड़ी में 120, नैनीताल में 52, टिहरी में 40 और ऊधमसिंह नगर में 12 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। उधर, स्वास्थ्य विभाग लगातार दावा कर रहा है कि डेंगू की रोकथाम के लिए नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में डेंगू के मामले मिल रहे हैं, वहां पर सघन फागिंग व दवा का छिड़काव किया जा रहा है। नगर निगम, नगर पालिका व छावनी परिषदों के साथ मिलकर निरंतर डेंगू निरोधात्मक अभियान चलाया जा रहा है।


Spread the love