उत्तराखण्डः ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट! पतंजलि 10 हजार करोड़ का करेगी निवेश, उत्साहित नजर आए निवेशक

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू हो गया है। पहले दिन निवेशक उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उत्साहित नजर आए। रसना ग्रुप सम्मलेन के बाद बड़ा निवेश कर सकता है। वहीं उद्योगपति पिरुज खंबाटा ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश के कई आयाम है। बताया कि गुलाब के फूलों में निवेश करनी की योजना है। योगगुरू बाबा रामदेव ने कहा कि हमने अब तक उत्तराखंड में बड़ा निवेश किया है। पतंजलि 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा और 10 हजार लोगों को रोजगार देगा। मैं सभी कॉरपोरेट हाउस से आह्वान करता हूं कि अपना एक कॉरपोरेट हाउस उत्तराखंड में भी बना लो, आपकी उम्र बढ़ जाएगी। बाबा रामदेव ने कहा कि हेल्थ से लेकर एजुकेशन तक यहां अपार संभावनाएं हैं। मैं सभी कंपनियों से आह्वान करुंगा कि अपने सीएसआर से यहां स्कूल बनाएं। उन्होंने देहरादून के एयरपोर्ट को 24 घंटे के लिए खोले जाने की मांग की। कहा कि इससे उद्योगपतियों को और आसानी होगी।


Spread the love