उत्तराखण्डः 10 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट! मुख्यमंत्री धामी ने आपदा परिचालन केंद्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 10 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसको देखते हुए तमाम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। अधिकारियों को कहा गया है कि सभी अधिकारी अपने जिलों की मॉनिटरिंग का काम करें। इसके साथ ही जहां पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं उन मार्गों को चिन्हित करने का काम किया जाए और उन्हें तुरंत खोला जाए।


Spread the love