उत्तराखण्डः जमानत पर छूटने के बाद हिस्ट्रीशीटर मुन्ना बेच रहा था स्मैक! 25 सालों का आपराधिक इतिहास, 40 से ज्यादा मामले दर्ज

Spread the love

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने जमानत पर छूटे हिस्ट्रीशीटर गुरुचरण उर्फ मुन्ना को स्मैक तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुन्ना के खिलाफ 43 मामले दर्ज हैं। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस टीम को जानकारी मिली कि कोतवाली ऋषिकेश से हिस्ट्रीशीटर गुरुचरण उर्फ मुन्ना सिंह पुत्र स्वर्गीय सुभाष निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून जो कि कोतवाली ऋषिकेश में ही पंजीकृत एनडीपीएस एक्ट के अभियोग में न्यायालय, देहरादून से सजायाफ्ता है। वर्तमान समय में उच्च न्यायालय, उत्तराखंड से जमानत पर है। यह व्यक्ति जमानत पर आने के पश्चात ऋषिकेश क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध रूप से स्मैक की बिक्री और तस्करी में संलिप्त है। 10 नवंबर को 5.90 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार हरीश नेगी ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि यह स्मैक वह गुरुचरण से लेकर ऋषिकेश क्षेत्र में बेचता है। इसके पश्चात गुरुचरण को संबंधित मामले में वांछित किया गया था। बुधवार को सूचना पर गुरुचरण चंद्रेश्वर नगर से एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक सैनी ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक गुरुचरण उर्फ मुन्ना पिछले 25 वर्षों से नगर तथा आसपास क्षेत्र में इस तरह के अवैध धंधे में संलिप्त रहा है।


Spread the love