उत्तराखण्डः एक साल नई मिसाल थीम पर उत्तरकाशी में आयोजित हुआ कार्यक्रम! राज्यसभा सांसद बंसल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, विकास पुस्तिका का हुआ विमोचन

Spread the love

उत्तरकाशी। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘एक साल नई मिसाल व जन सेवा’ थीम के अंर्तगत जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही जन सेवा थीम के तहत उन्होंने चिकित्सा शिविर एवं बहुउद्देश्यीय शिविर का अवलोकन किया। मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर आधारित, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।
इस दौरान राज्य सभा सांसद बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार ने एक साल के दौरान राज्य एवं जनता के विकास के लिए अत्यधिक उल्लेखनीय और ऐतिहासिक कार्य किए हैं। राज्य सरकार के इन प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिसके चलते उत्तराखण्ड में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से अधिक तथा पिछले छः सालों की तुलना में दोगुना हो चुकी है। राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टालरेन्स अपनाते हुए सख्त कार्रवाई कर नई मिसाल पेश की है। पेपरलीक मामले में पॉंच दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ ही पेपरलीक एवं नकल की रोकथाम के लिए कड़ा कानून बनाकर अन्य राज्यों के लिए भी एक नई मिसाल पेश की है।
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान प्रदेश के साथ ही उत्तरकाशी जिले में भी अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। अकेले गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की लागत से 19 सड़के स्वीकृत हुई है, उत्तरकाशी में बस अड्डा निर्माण का कार्य प्रगति पर है और क्षेत्र में सड़कों, पुलों, रोप-वे, पार्किग स्थलों की अनेक योजनाएं स्वीकृत हुई है। एअर कनेक्टीविटी को बढ़ावा देने के लिए तीन नए हैलीपैड निर्माण की योजनाऐं भी मंजूर की गई हैं। जिला अस्पाल में डायलिसिस की सुविधा और 50 अतिरिक्त बेड एवं अन्य उपकरणों की व्यवस्था हेतु भी स्वीकृति मिल गई है।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने उत्तरकाशी में आयोजित एक साल नई मिसाल कार्यक्रम में जिले के सम्रग विकास हेतु एक साल के कामकाज का ब्यौरा जनता के सामने रखने के साथ ही जन.कल्याण और समग्र विकास की दिशा में सरकार के प्रतिबद्ध प्रयासों एवं सभी लोगों से संकल्पबद्ध सहयोग करने का आह्वान किया। मंच संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने किया। कार्यक्रम में दीपक बिजल्वाण, सतेंद्र सिंह राणा, अपर्ण यदुवंशी, गौरव कुमार, हरीश डंगवाल, रमेश सेमवाल, शैलेन्द्र कोहली, विजयपाल सिंह मखलोगा, लोकेन्द्र बिष्ट, सूरत सिंह नौटियाल, रामसुंदर नौटियाल, सुधा गुप्ता, रमेश चौहान, सत्ते सिंह राणा, जयबीर चौहान, राजेन्द्र गंगाड़ी, नागेंद्र चौहान, सूरत गुसाईं आदि थे।


Spread the love