उत्तराखण्डः बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां! चंपावत में उफान पर नदी-नाले, मार्ग हुए अवरूद्ध

Spread the love

टनकपुर। पावत क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। टनकपुर क्षेत्र के खेतखेड़ा व थ्वालखेड़ा गांव में किरोड़ा नाले का पानी ग्रामीण क्षेत्र में घुसने को तैयार है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है। साथ ही टनकपुर से चंपावत जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला में भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। शासन-प्रशासन द्वारा फंसे यात्रियों को रेन बसेरे में रोका गया है। इस दौरान उनके भोजन पानी की व्यवस्था की जा रही है। शारदा नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ चुका है। भारत नेपाल बॉर्डर पर बने शारदा बैराज पुल में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। भारी बारिश के चलते लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। अगर इसी तरह बारिश होती रही तो खतरा बढ़ सकता है। साथ ही बारिश के चलते टनकपुर बनबसा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग में पेड़ गिरने से विद्युत सप्लाई भी ठप हो गई।


Spread the love