हाल-ए-मौसमः पहाड़ों पर ठण्डी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन! मैदानी इलाकों में कोहरे का असर, 15 दिसंबर के बाद पड़ सकती है कड़ाके की ठण्ड

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज जल्द बदलने वाला है। दिसंबर माह शुरू होने के साथ ही ठण्ड का खासा असर देखने को मिल रहा है। पहाड़ों पर ठण्डी हवाओं से तापमान में खासी गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं मैदानी इलाकोें में कोहरे का खासा असर देखने को मिल रहा है। फिलहाल प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। आने वाले तीन दिनों में प्रदेश का न्यूनतम तापमान कही-कहीं एक डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में कहीं-कहीं दोपहर बाद हल्के बादल छाये रहने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में सुबह एवं शाम को कोहरा पड़ने और पहाड़ों में सुबह के समय पाला पटने की संभावना है। मौसम विभाग ने 15 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है। मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय हल्की धुंध छाने लगेगी। पर्वतीय क्षेत्रों में दिन की धूप ठंड से राहत देगी।


Spread the love