बड़ी खबर:- कांग्रेस छोड़ने की चर्चाओं के बीच प्रीतम सिंह का बयान आया सामने, कही यह बात

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड मे इन दिनों राजनीतिक माहौल बहुत गर्म है।पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में यह चर्चा लगातार चल रही है कि बहुत जल्द कांग्रेस का एक बड़ा नेता भाजपा का दामन थाम सकता हैं। विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार हार झेलने के बाद कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व उपनेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के बाद से कलह और बढ़ गई है। जिसके बाद लगातार यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह इन दिनों पार्टी हाईकमान से नाराज चल रहे हैं और वह कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं।
इस बीच मीडिया ने उनके कांग्रेस छोड़ने की चर्चाओं पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की संभावनाओं को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि आखिर यह खबर कौन चलवा रहा है? उन्होंने कहा मेरे पिता आठ बार चकराता मसूरी क्षेत्र से विधायक रहे हैं। छह बार से मैं भी विधायक हूं। इतने वर्षों से हमारा परिवार कांग्रेस के सिपाही की तरह काम कर रहा है। भला पार्टी छोड़ने की कैसे सोच सकता हूं? यह एक सुनियोजित साजिश के तहत प्रचारित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चुनाव में हार के लिए अकारण ही उन्हें जिम्मेदार बनाया जा रहा है, जो सरासर गलत है। इस हार के बारे में कांग्रेस चुनाव प्रभारी सहित अन्य नेताओं से सवाल पूछना चाहिए। गुटबाजी करने के आरोपों से खिन्न पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने शनिवार को फिर से पार्टी हाईकमान से जांच की मांग की।


Spread the love