अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों को उजाड रही सरकारः यशपाल आर्य।

Spread the love

रामनगर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को पीड़ित परिवारों के समर्थन में कांग्रेस द्वारा आयोजित हल्ला बोल कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी रामनगर पहुंचे आपको बता दें कि रामनगर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा वन ग्रामों में रह रहे ग्रामीणों को भी अतिक्रमण के नाम पर हटाए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पीड़ित ग्रामीणों ने विशाल रैली निकालकर वन परिसर पहुंचते हुए हंगामेदार सभा की सभा में बोलते हुए पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि सरकार आज गरीबों को उजाड़ने की बात कर रही है लेकिन पुनर्वास और मुआवजे को लेकर सरकार के पास कोई नीति नहीं है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गरीबों को उजाडा गया तो  इसके  गंभीर परिणाम सरकार को भुगतने पड़ेंगे तो वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि सरकार का निर्णय पूरी तरह गलत है उन्होंने कहा कि आज सरकार ने प्रदेश में डर एवं भय माहौल बना दिया है जोकि प्रदेश की जनता के हित में उचित नहीं है उन्होंने सरकार से अपने इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।

Spread the love