30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

Spread the love

 

महिलाओं का एक माह का सिलाई और ड्रेस डिजाइनिंग प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि एपीडी विम्मी जोशी ने प्रशिक्षण को स्वरोजगार के लिए बेहतर माध्यम बताया। उन्होंने महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बुधवार को आरसेटी सभागार में सिलाई प्रशिक्षण का समापन किया गया। निदेशक आरपी टम्टा ने बताया कि प्रतिभागियों को आरसेटी भविष्य में भी मार्गदर्शन करता रहेगा। प्रशिक्षण में चारों ब्लॉकों की 25 महिलाओं ने हिस्सा लिया। मास्टर ट्रेनर दीपा बोहरा ने प्रशिक्षण दिया। अंतिम मूल्यांकन में कविता पहले,तिलोगी दूसरे और हिमानी पुजारी तीसरे स्थान पर रहीं। आयोजन में आरसेटी के फेकल्टी राजेश पंत, महेंद्र पटवा और छवि दत्त पांडेय ने सहयोग दिया।


Spread the love