मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर लगातार गर्मा रही सियासत,भाजपा हरीश रावत पर साध रही निशाना

Spread the love

उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं,ऐसे में कांग्रेस के एक नेता के बयान के बाद से प्रदेश की राजनीति में एक ऐसा विवाद पैदा हो गया है जो उत्तराखण्ड में पहले नही हुआ।
दरअसल कांग्रेस नेता अकील अहमद ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही थी,जिसके बाद भाजपा इस मामले को लेकर आक्रामक हो गई है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस मामले में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने मुस्लिम तुष्टिकरण किया और पूर्व कांग्रेस सरकार में भी पार्टी इसी फार्मूले पर चली। धामी ने कहा कि पूर्व सरकार में जुमे की नमाज की छुट्टी तक दे दी गई। धार्मिक तुष्टिकरण के मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना करने से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी नहीं चूके। उन्होंने भी मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस पर प्रहार किया है,वहीं कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इसे भाजपा नेताओं की साजिश करार दिया।
बता दें कि कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता अकील अहमद सहसपुर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने आर्येंद्र शर्मा को उम्मीदवार बनाया।जिसके बाद अकील ने बागी तेवर दिखाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया था, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेताओं के मनाने से मान गए। इस दौरान अकील अहमद का यह बयान आया, मेरा कांग्रेस पार्टी से जिन मुद्दों पर समझौता हुआ है, उनमें मैंने कहा है कि प्रदेश में एक मुस्लिम यूनिवर्सिटी होनी चाहिए, जिसमें मुस्लिम बच्चे पढ़ाई कर सकें और शिक्षित हो सकें। इन सभी मसलों पर प्रभारी से बात हुई है। हरीश रावत जी से बात हुई। उन्होंने भी कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनता हूं तो सारे काम होंगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरीश रावत और कांग्रेस पर हल्ला बोलते हुए कहा कि कहा देश की आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है। इनकी पिछली सरकार में भी तुष्टिकरण देखा गया। जब किसी दिन छुट्टी नहीं होती थी, इन्होंने जुमे की नमाज के लिए छुट्टी की। अब ये चुनाव में चारधाम की बात कर रहे हैं। देवभूमि में इनका चारधाम का मतलब यही है कि उत्तराखंड में ये मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनवाएंगे।वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सहारे क्या चुनाव जीतोगे। तुष्टिकरण के सहारे चुनाव जीतोगे। शुक्रवार को नमाज की छुट्टी कराकर उसके सहारे चुनाव जीतोगे। जिस प्रकार से उत्तराखंड में मर्यादा के साथ सबको साथ लेकर चलने का भाव होना चाहिए था। लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है। लेकिन कांग्रेस को इसका फायदा होने वाला नहीं। पांच साल में उसने जनता के विश्वास खोया है।
हरीश रावत ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अकील अहमद के बयान को भाजपा को लोग सोची समझी साजिश के तहत तूल दे रहे हैं। जब हमने संस्कृति यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही तो इस पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन किसी मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर कुछ दिया तो इसे तूल दिया जा रहा है।


Spread the love