लोहाघाट,पिथौरागढ में प्रत्याशियों के लिए घर-घर घूमे आप प्रभारी मोहनिया,कहा सरकार बनते ही वायदे पूरे होंगे

Spread the love

चम्पावत। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने चंपावत के बाद लोहाघाट और पिथौरागढ विधानसभा में आप प्रत्याशियों के पक्ष में घर-घर जाकर प्रचार किया। लोहाघाट पहुंचे आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने यहां घर-घर और बाजार की दुकानों में जाकर डोर टू डोर प्रचार करते हुए आम आदमी पार्टी के गारंटी पर्चें बांटे।
उन्होंने लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया । उन्होंने कहा कि यहां लोगों से मिलकर बहुत खुशी हुई और जनता अब बदलाव की बयार देखना चाहती है। जनता के पास अभी तक कोई विकल्प नहीं था। यहां की जनता ने बारी बारी से कांग्रेस बीजेपी को जिताने का काम किया। अब आप के रुप में जनता को विकल्प मिल चुका है और जनता उसे खूब पसंद कर रही है।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा विकास कार्य किया जा रहा है उसी प्रकार से आप पार्टी उत्तराखंड में भी पार्टी विकास कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां विषम हैं ,लेकिन हमने जो मुददे चुने हैं उन मुद्दों को देखकर जनता हम पर भरोसा कर रही है।मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी स्वास्थ,शिक्षा रोजगार जैसे मूलभूत मुद्दों की बात करती हैं।


Spread the love