बरसात में फैल रहा आई फ्लू और डेंगू का भय! बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे अभिभावक

Spread the love

बरसात के मौसम में जहां एक ओर मच्छरों का आतंक है तो वहीं दूसरी ओर आई फ्लू बच्चों को अपनी ओर चपेट में ले रहा है। इन दिनों देहरादून में आई फ्लू व डेंगू का संक्रमण काफी फैल रहा है। इसको लेकर छात्र व अभिभावक डरे हुए हैं। ऐसे में अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में कतरा रहे हैं। इसका सीधा असर उनकी पढ़ाई पर पड़ रहा है। बच्चों का घर आकर पढ़ाई न करना, चिड़चिड़ापन व किसी के साथ न बोलने की चिंता अभिभावकों को सता रही है। इस पर अभिभावक मनोचिकित्सक को फोन कर परामर्श ले रहे हैं। मनोचिकित्सक के पास इन दिनों हर दिन आठ से 10 शिकायतें पहुंच रही हैं। इसको लेकर न्यूरो साइकोलॉजिस्ट व सीबीएसई की काउंसलर डा. सोना कौशल गुप्ता ने अभिभावक व बच्चों को कुछ महत्वपूर्ण सलाह दी है।


Spread the love