देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।कैबिनेट की मीटिंग होने के बाद शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल गुरमीत सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि मुख्यमंत्री धामी नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करते रहेंगे।
इस्तीफा देने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नया जनादेश मिल गया है, इस कालखंड का काम पूरा हुआ। मैंने माननीय राज्यपाल को अपने समेत पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल ने कहा है कि जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता तब तक आप काम करेंगे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक