इस विधायक ने की मुख्यमंत्री धामी के लिए सीट छोड़ने की बात,जानिए किस विधानसभा से मिला सीएम को चुनाव लड़ने का ऑफर

Spread the love

उत्तराखण्ड। उत्तराखंड में चौथी विधानसभा के परिणाम घोषित हो गए हैं। 70 विधानसभा सीटों वाले उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से एकतरफा जीत दर्ज कर 47 सीटों पर कब्जा कर लिया है, जिसके बाद राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। परंतु गौर करने वाली बात यह है कि जिस युवा मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में चुनाव लड़ा और जनता ने युवा चेहरे पुष्कर धामी के नाम पर भाजपा को एक बड़ा जनादेश भी दिया है लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपनी विधानसभा से चुनाव हार गए हैं। इसके बाद राज्य में नए मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चा जोरों पर है। वहीं इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दोबारा चुनाव जीते कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री धामी के लिए सीट छोड़ने की घोषणा कर दी है। कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि पुष्कर धामी के नेतृत्व में आज भाजपा सत्ता में आई है। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से चंपावत विधानसभा से चुनाव लड़ने की गुजारिश की है। साथ ही उन्होंने खटीमा विधानसभा में भितरघात करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं पर कार्यवाही करने की भी मांग की है।


Spread the love