अल्मोड़ा को हराकर पिथौरागढ की छात्राएं बनी अन्तरमहाविद्यालयी वॉलीबाल विजेता

Spread the love

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा डीडीहाट में आयोजित बालिकाओं की अंतरमहाविद्यालय वालीबाल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ की टीम अल्मोड़ा को हराकर विजेता बन गई है।उसने अल्मोड़ा को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है।
सोमवार को बागेश्वर महाविद्यालय में पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया। एकतरफा मुकाबले में पिथौरागढ़ की टीम ने अल्मोड़ा को 25-12 व 25-13 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। जिला वालीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर साह ने बताया कि पिथौरागढ़ की टीम में 5 छात्राएं डीडीहाट की शामिल थी, वहीं अल्मोड़ा की टीम में भी एक छात्रा डीडीहाट क्षेत्र की थी। उन्होंने बताया कि डीडीहाट में खेल प्रशिक्षक विक्रम सिंह बिष्ट व भुवनेंद्र भंडारी की देखरेख में छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बालिकाओं के प्रदर्शन पर पिथौरागढ़ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. पुष्कर सिंह बिष्ट, कोच महेश चुफाल, गोविंद सिंह भंडारी, इंद्रजीत सामंत, सीबीएस कन्याल, वीरेंद्र कन्याल, शेखर कफलिया, भूपेंद्र खोलिया, अशोक खड़ायत, लोकेश डसीला, गोपाल खोलिया, हरिमोहन कन्याल, धीरज खड़ायत आदि ने खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।


Spread the love