चम्पावत के शारदा चुंगी निवासी विवाहिता सुषमा की के परिजनों ने तीसरे दिन भी धरना दिया। उन्होंने सुषमा की मौत के जिम्मेदार ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को शारदा चुंगी निवासी मृतक सुषमा के पिता सुभाष सागर के नेतृत्व में मायके पक्ष के लोगों ने तीसरे दिन सीएम कैंप कार्यालय के बाहर धरना दिया। उन्होंने कहा कि सुषमा की मौत उसके ससुराल वालों की वजह से हुई है। उन्होंने मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने की बात कही। यहां सभासद हसीब अंसारी, मीना सागर, अविनाश कुमार, राजेंद्र कुमार, ईला रानी, जब्बार अली, कबीर सिंह आदि शामिल रहे।