खेल प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों को सौंपी गई जिम्मेदारी

Spread the love

लोहाघाट जीआईसी मैदान में दस अक्तूबर से तीन दिनी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता होगी। इसके लिए शिक्षकों की जिम्मेदारियां तय की गई हैं। सभी शिक्षकों से मनोयोग से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए हैं। शिक्षक भवन सभागार में सोमवार को डीईओ बेसिक चंदन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बताया कि लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में दस से 12 अक्तूबर तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। डीईओ बेसिक बिष्ट ने आयोजन को सफल बनाने के लिए बीईओ और शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि दूर-दराज से आने वाली टीमों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाली टीम के लिए पालिका सभागार और रैन बसेरा में रहने की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में बीईओ भानु प्रताप कुशवाहा, प्राशिसं के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बोहरा, चंद्र किशोर पांडेय, नरेंद्र अधिकारी, रमेश जोशी, जीवन मेहता, उत्तम फत्र्याल, मयंक पुनेठा, कविंद्र तड़ागी, पूरन लाल वर्मा, अमित वर्मा, कैलाश ओली आदि मौजूद रहे।

 


Spread the love