बड़ी खबर:- राज्य में इस दिन से खुल सकते हैं स्कूल,जल्द ही आदेश होंगे जारी

Spread the love

देहरादून। कोरोना की तीसरी लहर के कारण उत्तराखंड में बंद किए गए स्कूलों को अगले सप्ताह से खोला जा सकता है। जिसके बाद एक से लेकर नौवी तक सभी सरकारी व अर्ध सरकारी स्कूल अगले सप्ताह से खुल सकते हैं।फिलहाल उत्तराखण्ड में कक्षा 10,11,12 के लिए विद्यालय खुले हैं।
जानकारी के मुताबिक शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम 7 फरवरी से भौतिक रूप से स्कूल खोलने के संबंध में आज या कल में आदेश जारी कर सकती हैं। मालूम हो कि 16 जनवरी से प्रदेश के सभी सरकारी व अशासकीय निजी स्कूल बंद है।
स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा भेजा जा चुका है, हालांकि स्कूल खुलने के दौरान कोरोना नियमो के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से स्कूलों को पालन करना होगा,साथ ही स्कूलों में भौतिक रूप से पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।


Spread the love