उत्तराखंड में इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैयारी में जुटी भाजपा अब अपने सांसदों और विधायकों को मैदान पर उतारने जा रही है। इसमें भी विधानसभा की 23 सीट के लिए विशेष रणनीति बनाई जा रही है जिसमें पिछले चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था।विधानसभा क्षेत्र में सांसद और विधायक जनता से संवाद करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे इस दौरान केंद्र व समाज की कल्याणकारी योजनाओं के साथ उपलब्धियों की भी चर्चा होगी इस कार्यक्रम के माध्यम से नगर निकाय चुनाव के लिए भी माहौल बनाया जाएगा।
हारी विधानसभाओं पर जीत के लिए भाजपा का ग्राउंड जीरो होमवर्क शुरु।
उत्तराखंड प्रदेश में सत्ता पर काबिज बीजेपी लगातार संगठन मजबूती के लिए मेगा प्लान पर काम कर रही है।बीजेपी अब विधानसभा चुनाव 2022 में हारी हुई 23 सीटों पर पूरा फोकस कर रही है जिसके मद्देनजर भाजपा के ‘ग्रास रूट’ कार्यकर्ताओं को ख़ास तौर से हारी 23 विधानसभा सीटों को मजबूत करने का टास्क भी दिया गया है।